West Indies win toss and elect to bowl against Pakistan in Nottingham. The Windies have left out Evin Lewis, Shannon Gabriel, Fabian Allen and Kemar Roach. Pakistan meanwhile, have left out Asif Ali. Mohammad Amir and Wahab Riaz have been included in the playing XI.
ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे विश्व कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया है। मतलब पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करेगा। दोनों ही टीम आज अपना पहला मुकाबला जीतने उतरेगी। वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच में जबरदस्त फॉर्म दिखाया था। वेस्टइंडीज एक मात्र ऐसी टीम है, जिसने अभ्यास मैच में 400 रनों का आंकड़ा छुआ है।
#WorldCup2019 #PAKvsWI #SarfarazAhmed #JasonHolder